12वीं बोर्ड के नतीजों में छाए दिल्ली के सरकारी स्कूल

जो काम बड़े बड़े टेक एक्सपर्ट नहीं कर पाए वो काम गर्मी के चढ़ते तापमान ने कर दिया. अगर आयोग की बात मानें तो गर्मी की वजह से आज कई सारी ईवीएम मशीनें खराब हो गईं और वीवीपैट बदलने पड़े. वैसे पहले भी चुनाव गर्मियों में हुए हैं, लेकिन इस बार लगता है कि गर्मी को शरारत करने का मन हुआ होगा. यूपी के कैराना और नूरपुर में 384 वीवीपैट और 15 से 20 ईवीएम को बदला गया. उम्मीदवारों का कहना है कि 175 बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी थी. बहरहाल हम बात शिक्षा की कर रहे हैं. क्या दिल्ली में वाकई सरकारी स्कूलों में सुधार का कोई नया मॉडल बन रहा है. सुविधाएं बेहतर करने से, शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने से एक दो साल के भीतर छात्रों का प्रदर्शन सुधर सकता है.

from Videos https://ift.tt/2ISyunw

Comments

Popular posts from this blog