EXCLUSIVE : भारत ऐटमी परीक्षण के लिए तैयार, लेकिन करेंगे नहीं : DRDO

भारत की ऐटमी क्षमता पहले से काफी बढ़ी है और वो कभी भी ऐटमी परीक्षण के लिए तैयार है. ये बात एनडीटीवी से बात करते हुए डीआरडीओ के प्रमुख एस क्रिस्टोफर ने कही. हालांकि उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अपनी ओर से ऐटमी परीक्षण न करने का फैसला किया हुआ है, लेकिन अगर ऐसी नौबत आई तो देश इसके लिए तैयार है. 20 साल पहले मई 1998 में ही भारत ने पोकरण में पांच ऐटमी परीक्षण कर दुनिया को चौंका दिया था. डीआरडीओ प्रमुख का कहना है कि भारत तकनीकी तौर पर पहले से कहीं ज्यादा समर्थ है.

from Videos https://ift.tt/2L2CsXc

Comments

Popular posts from this blog