FIFA विश्वकप 2018 : लियोनल मेसी ने 2018 वर्ल्डकप में किया पहला गोल

FIFA विश्वकप 2018 के दौरान फ्रांस के खिलाफ डूर्नामेंट का पहला गोलरहित ड्रॉ खेलकर डेनमार्क ने भी फ्रांस के साथ-साथ अंतिम 16 के दौर में जगह बना ली है. उधर, पेरू ने 1978 के बाद वर्ल्डकप के दौरान पहली जीत हासिल की, जब उसने टूर्नामेंट में अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से शिकस्त दी. यह ऑस्ट्रेलिया के लिए भी टूर्नामेंट का आखिरी मैच था. आइसलैंड के खिलाफ 2-1 से जीत के साथ क्रोएशिया ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया, और आइसलैंड चौथे स्थान पर रहकर बाहर हो गया. नाइजीरिया के खिलाफ अर्जेन्टीना की ओर से लियोनल मेसी ने टूर्नामेंट में अपना पहला गोल किया, जो टूर्नामेंट का 100वां गोल भी था. नाइजीरिया के विक्टर मोसेस ने पेनल्टी के ज़रिये शानदार गोल कर बराबरी कर ली, लेकिन 'करो या मरो' के मैच में आखिरकार मार्कोस रोजो ने दूसरा गोल दागकर अर्जेन्टीना को अंतिम 16 में पहुंचा दिया, और नाइजीरिया बाहर हो गया.(फोटो सौजन्य : एएफपी)

from Videos https://ift.tt/2tGKFct

Comments

Popular posts from this blog