FIFA विश्वकप 2018 : ब्राज़ील, स्वीडन जीते, जर्मनी बाहर

FIFA विश्वकप 2018 के दौरान ग्रुप एफ के आखिरी मैच में स्वीडन ने मैक्सिको पर शानदार जीत हासिल की, जिससे वे तालिका में शीर्ष पर पहुंचकर अंतिम 16 में दाखिल हुए, जबकि इसी ग्रुप में इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर हुआ, जब कोरिया के हाथों 2-0 की हार के साथ ही डिफेंडिंग चैम्पियन जर्मनी बाहर हो गया. उधर, ग्रुप ई में ब्राज़ील टूर्नामेंट से बाहर होने से बच गया, जब उसने सर्बिया को 2-0 से मात दे दी. इसी ग्रुप में स्विटज़रलैंड और कोस्टा रिका के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा, जिससे स्विटज़रलैंड अंतिम 16 में जगह बना पाया. (सभी चित्र सौजन्य : AFP)

from Videos https://ift.tt/2Kicy5G

Comments

Popular posts from this blog

PM Modi Interacts With India's Tokyo-Bound Athletes