प्रभात कोली को मिला तेनजिंग नोर्गे सम्मान

मुंबई के सिर्फ़ 20 साल के प्रभात कोलि समंदर में ख़तरों से खेलते हैं. उन्हें इस साल तेनज़िंग नोर्गे पुरस्कार से नवाज़ा गया है. वो ओपन वॉटर स्विंमिंग की छह बड़ी चुनौतियां (Ocean Seven Challenge) पार कर चुके हैं. और सेवेन चैलेंज पार करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने का ख़्वाब पाल रहे हैं. NDTV संवाददाता विमल मोहन से ख़ास बातचीत में बताया कि ये खेल अमेरिका और यूरोप में बेहद लोकप्रिय है.उन्होंने ये भी कहा कि इसके ज़रिये भारत योजना बनाकर ओलिंपिक्स के 10 किलोमीटर ओपन वॉटर में पदक भी जीत सकता है.

from Videos https://ift.tt/30M1Zwd

Comments

Popular posts from this blog

Gandhis, Prashant Kishor Meet On Project Sidhu