असम में NRC लिस्ट हुई जारी, 3.11 करोड़ लोगों के नाम शामिल

असम में कड़ी सुरक्षा के बीच एनआरसी लिस्ट जारी कर दी गई है. एनआरसी के समन्वयक प्रतीक हजेला ने बताया है कि 3,11,21,004 लोगों को लिस्ट में शामिल किया गया है. जबकि 19,06,657 लोगों को लिस्ट में जगह नहीं दी गई है. इसमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने कोई दावा नहीं किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि जो लोग इससे सहमत नही हैं वे ट्रिब्युनल में अपील कर सकते हैं. सुरक्षा के मद्देनज़र राज्य के कई इलाक़ों में धारा 144 भी लगाई गई है. जिन लोगों के नाम अंतिम सूची में नहीं होंगे उनकी सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है.

from Videos https://ift.tt/2Uiszul

Comments

Popular posts from this blog

PM Modi Interacts With India's Tokyo-Bound Athletes