EU सांसदों के कश्मीर दौरे पर उठने लगे सवाल
यूरोपियन यूनियन के 27 सांसदों का जम्मू-कश्मीर दौरा मंगलवार को ही डल झील में सफर के साथ ही खत्म हो गया. शुरू से ही इस दौरे को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन अब यह सवालों के घेरे में घिर गया है. 27 में से चार सांसद कश्मीर गए ही नहीं. इन सांसदों की शिकायत थी कि उन्हें हालात समझने की खुली छूट नहीं दी जा रही थी. सवाल ये भी उठ रहा है कि इन सांसदों में ज़्यादातर दक्षिणपंथी रुझान वाले हैं। इस दौरे का इंतज़ाम किसने किया? किसने इसको पैसा दिया? इसके अलावा कश्मीर के कई नेताओं ने शिकायत की, कि उन्हें इस समूह से मिलने नहीं दिया गया. सुरक्षा के बेहद कड़े इंतज़ामों के बीच ईयू सांसद श्रीनगर घूमते रहे. उनकी सैर के बीच इत्तिफाक से वो हिरासत केंद्र भी आए और पीछे छूट गए जहां दर्जनों क़ैद नेताओं के साथ तीन पूर्व मुख्यमंत्री भी बंद हैं. लेकिन सरकार अगर इन्हें दिखाना चाहती थी कि सब कुछ ठीक है लेकिन ज़मीनी हालात इससे मेल नहीं खा रहे थे. स्थानीय नेताओं के मुताबिक आने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए सूनी सड़कें एक इशारा भर थीं.
from Videos https://ift.tt/31WBLGU
from Videos https://ift.tt/31WBLGU
Comments
Post a Comment