रेड जोन से ग्रीन जोन में बदलने का समय घटा

पिछले 15 दिनों में देश में कोरोना के हॉटस्पॉट या रेड जोन की संख्या 23 फीसदी कम हुई है. केंद्र सरकार ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है. सरकार की ओर से बताया गया कि 15 अप्रैल को देश में 170 रेड जोन थे जो 30 अप्रैल को 130 रह गए. वहीं देश में ऑरेंज जोन बढ़े हैं. यह 207 से 284 हो गए हैं. ज़ोन की संख्या और वर्गीकरण का तरीका बदला है. अब 21 दिन तक कोई केस नहीं आए तो जिला रेड से ग्रीन जोन में चला जाएगा. पहले 28 दिन था. गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइंस इसी हिसाब से आएगी.

from Videos https://ift.tt/2WdZ2Dv

Comments

Popular posts from this blog