महाराष्ट्र: 23 मार्च के बाद पहली बार कोरोना के 30 हजार से कम मामले

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27,918 नये मामले सामने आए. विभाग ने बताया कि राज्य में किसी एक दिन में सर्वाधिक मामले दो दिन पहले सामने आये थे, जब 40,414 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. नये मामलों की संख्या में कमी संभवत: कम संख्या में जांच किये जाने के चलते आई है. मंगलवार को 1,29,876 नमूनों की जांच की गई, जबकि एक दिन पहले 1,36,848 नमूनों की जांच की गई थी. विभाग ने बताया कि संक्रमण से और 139 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 54,422 पहुंच गई.

from Videos https://ift.tt/39vSAz5

Comments

Popular posts from this blog

Mithali Raj Becomes First Indian Woman Cricketer To Score 10,000 International Runs