बिहार में दर्दनाक हादसा, आग में झुलसे 6 मासूम

बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना अंतर्गत कवैया गांव के वार्ड नंबर 6 में मंगलवार की दोपहर छह बच्चों की आग की चपेट में आने से मौत हो गयी. इन बच्चों की उम्र 3 से 6 साल तक है. गेंहू की आयी नई फसल की बाली को आग में भूनने के क्रम में उससे निकली चिंगारी पास की एक फूस की झोपडी (भूसा घर) पर पड़ी, जिससे उसमें आग लग गयी जिसके बाद बच्चे आग लगने पर डरकर अपनी जान बचाने के लिए नादानी में उसी झोपडी में प्रवेश कर गए और आग की चपेट में आ गए.

from Videos https://ift.tt/3fqBK8v

Comments

Popular posts from this blog

Gandhis, Prashant Kishor Meet On Project Sidhu