दुनिया की पहली DNA वैक्सीन जायकोव-डी भारत में हो रही तैयार
कोरोना संक्रमण से जंग में भारत दुनिया में पहली डीएनए वैक्सीन बनाने वाला देश होगा. अगस्त तक इस वैक्सीन के आने की पूरी संभावना है. डीएनए आधारित टीका ‘जायकोव-डी’ लगभग तैयार हो चुका है, जिसे भारतीय कंपनी जायडस-कैडिला ने बनाया है. खास बात यह है कि यह टीका जुलाई के अंत तक मंजूरी के बाद देश में बच्चों के लिए उपलब्ध हो जाएगा. जायकोव-डी की तीन खुराकें लेनी होंगी. यह दुनिया का पहला ऐसा टीका होगा जिसमें तीन डोज होंगी.
from Videos https://ift.tt/3juWcHs
from Videos https://ift.tt/3juWcHs
Comments
Post a Comment