जयपुर को मिला दुर्लभ रत्नों और आभूषणों का नया संग्रहालय

गुलाबी शहर जयपुर को एक नया संग्रहालय मिला है, जो दुर्लभ रत्नों और गहनों को प्रदर्शित करेगा. यह म्‍यूजियम जून में जनता के लिए खोल दिया जाएगा. 'खजाना महल' नाम के नए संग्रहालय में 2,000 से अधिक असली और दुर्लभ रत्न और आभूषण प्रदर्शित किए गए हैं. साथ ही यहां पर प्रतिकृतियों का भी एक विशाल संग्रह है, जिसमें राम सेतु की चट्टानों और शार्क के दांत शामिल हैं.  (Video Credit: ANI)

from Videos https://ift.tt/y9egIfi

Comments

Popular posts from this blog

PM Modi Interacts With India's Tokyo-Bound Athletes