VIDEO: उमरान मलिक ने वार्म-अप मैच में बरपाया कहर, बुलेट जैसी रफ्तार वाली गेंद से उखाड़ा मिडिल स्टम्प

India vs Derbyshire: भारतीय पेसर उमरान मलिक ने डर्बीशायर के खिलाफ वार्म-अप मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 2 विकेट लिए और दोनों ही विकेट बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर हासिल किए. इसमें से ब्रुक गेस्ट को आउट करने वाली गेंद खास रही. यह फुल लेंथ बॉल थी, जिस पर गेस्ट ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की. लेकिन, गेंद की रफ्तार इतनी ज्यादा दी थी कि वो शॉट नहीं खेल पाए और गेंद उनका मिडिल स्टम्प ले उड़ी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/oQ5wXdC

Comments

Popular posts from this blog

Gandhis, Prashant Kishor Meet On Project Sidhu