Cricket Podcast: पहली बार विदेशी सरजमीं पर बिना टॉस रद्द हुआ भारत का टी-20 क्रिकेट इंटरनेशनल मैच और फिर...

सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को समेटे मैं हाजिर हूँ, इस पॉडकास्‍ट मे, संजय बैनर्जी का नमस्कार- सुनो दिल से. टी 20 वर्ल्ड कप के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम अब अगले विश्वकप की तैयारियों में जुटी है. हालांकि, इसी सिलसिले में कल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इससे तीन मैचों की बीबीसीरीज और छोटी हो गई. ऐसा पहली बार हुआ जब बिना टॉस बारिश की वजह से विदेशी सरजमीं पर भारत का कोई टी-20 इंटेरनेशनल रद्द हुआ है. कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए यह सीरीज उनके भविष्य में कप्तान बनने की संभावनाओं को पंख लगा सकती है, इसके अलावा कई युवाओं को भारतीय टीम मे आने का मौका भी दे सकती है. ऐसे में बचे हुए दोनों मैच अब बेहद अहम होने वाले हैं.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/MVReN92

Comments

Popular posts from this blog