"कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई" यह कहना हास्यास्पद है: लंदन में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को लंदन में कहा कि भाजपा को यह विश्वास है कि वह भारत में हमेशा के लिए सत्ता में रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. यह कहना कि कांग्रेस "चली गई" एक हास्यास्पद विचार है, उन्होंने चैथम हाउस थिंक टैंक में एक बातचीत सत्र के दौरान यह बात कही. उन्होंने कांग्रेस की अगुआई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की विफलता के पीछे महत्वपूर्ण कारक के रूप में भारत में राजनीतिक प्रवचन की बदलती प्रकृति पर ध्यान केंद्रित करने की कमी को इंगित किया. (Video credit: PTI)

from Videos https://ift.tt/lcL9nEm

Comments

Popular posts from this blog

PM Modi Interacts With India's Tokyo-Bound Athletes