20 वर्षीय युवा में नजर आ रहा है भारत का भविष्य, किंग कोहली की तरह ढहती पारी को संवारने का रखता है दम

यश धुल के अंदर फैंस को भविष्य का विराट कोहली नजर आ रहा है .कोहली ने भारतीय टीम को कई बार अकेले अपने बलबूते पर विजय दिलाई है. धुल ने कोहली की ही तरह सेमीफाइनल मुकाबले में जहां अन्य बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने जूझ रहे थे. वहीं उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 66 रन की महत्वपूर्ण अर्द्धशतकीय पारी खेली व टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/1aUcqyt

Comments

Popular posts from this blog

Mithali Raj Becomes First Indian Woman Cricketer To Score 10,000 International Runs