हर सुविधा तक एक्सेस, नौकरियां और समान अवसर सुनिश्चित करना अहम, बोले डिसएबिलिटी राइट्स एडवोकेट

दिव्यांगों के लिए समावेशी समाज बनाने में बुनियादी सेवाओं तक पहुंच, शिक्षा और नौकरियों के मामले में समान अवसर और अधिकारों की रक्षा शामिल है. यह निष्कर्ष सामने आया दिव्यांग अधिकारों के विशेषज्ञों और उनके पक्षधरों के बीच चर्चा में, जो NDTV के साथ साझेदारी में ह्युंडई द्वारा की गई पहल 'समर्थ' के लॉन्च के अवसर पर की गई. पैनल पर थे : डिसएबिलिटी राइट्स एडवोकेट निपुण मल्होत्रा; दिव्यांगता अधिकार प्रचारक धन्या रवि; लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सस्टेनेबिलिटी और ईएसजी) आराधना लाल; अधिवक्ता दामिनी घोष तथा अर्बन डिज़ाइन, जना अर्बन स्पेस की निदेशक नित्या रमेश.

from Videos https://ift.tt/yufSIiT

Comments

Popular posts from this blog